हमीरपुर के नादौन चौक से लैपटॉप, मोबाइल, चांदी के सिक्के और नकदी चोरी, एफआईआर दर्ज
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
पुलिस स्टेशन सदर हमीरपुर के तहत नादौन चौक में हुई चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पारस शर्मा पुत्र भूपेंद्र शर्मा निवासी अणु खुर्द तहसील ब जिला हमीरपुर ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है।
ये भी पढ़ें:HP Cabinet : 180 पदों को भरने की मंजूरी, चयन आयोग जारी करेगा दो भर्ती परिणाम
पारस के अनुसार वह नादौन चौक में सुमित के पास काम करता है और संस्थान की दूसरी मंजिल पर आईटी टेक केडर्स खोला हुआ है । पिछले दिन सुबह जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है और दो लैपटॉप और एक मोबाइल फोन चोरी हो चुका है। पारस के मुताबिक निचली मंजिल से 10 हजार रुपए और चांदी के सिक्के भी चोरी हो गए हैं पुलिस ने एफआईआर संख्या 234/2024, बीएनएस की धारा 331(4),305 के तहत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।