संगरोह सहकारी सभा प्रबंधक समिति के चुनावों के लिए 23 को नामांकन
पोल खोल न्यूज़ | टौणी देवी
दी संगरोह सहकारी सभा कि प्रबंधक समिति का चुनाव कार्यक्रम चल पड़ा है। अनुमोदित चुनाव कार्यक्रम अनुसार 23 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक नामांकन पत्र उम्मीदबारों द्वारा भरे जायेंगे। चुनाव सम्बन्धी विस्तृत सुचना सभा के नोटिस बोर्ड पर चसपान कर दी गयी है, यह जानकारी पंजीयन अधिकारी द्वारा दी गयी है।