
दरकोटी में लगाया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
आज टपरे पंचायत के दरकोटी गांव में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें डॉ शिवानी चौहान, स्टाफ नर्स पूजा ठाकुर, प्रवीन कुमारी, रजनीश चौहान ने लोगों को दवाईयां दी व लैब टेक्नीशियन ने सभी प्रकार के खून टैस्ट किए। जिसमें गांव दरकोटी के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें :आज का इतिहास : पूर्व सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया
इस कैंप को लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकता (BLA) सुबेदार मेजर हरनाम चन्द शर्मा, पूर्व वार्ड सदस्य, गांव दरकोटी तथा सभी गांव दरकोटी के लोगों ने पूर्व मंत्री सांसदअनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया कि सांसद अनुराग ठाकुर ने उनके गांव दरकोटी का भी ध्यान रखा है।