
महिला से बाइक सवार तीन युवकों ने की अश्लील हरकत, विरोध करने पर बुरी तरह से पीटा
पोल खोल न्यूज़ | बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां बुधवार देर रात अस्पताल जा रही एक महिला का बाइक सवार तीन युवकों ने पीछा किया। फिर बाइक से उतर कर एक युवक ने महिला का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की। वहीं, जब महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता और मारपीट की। इस दौरान महिला की आंख में गहरी चोट लग गई। मामले में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
वहीं, पीड़ित महिला के अनुसार, “बुधवार देर रात करीब 2 बजे उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद वह अपने क्वार्टर से अस्पताल जाने के लिए निकली, लेकिन रास्ते में ही तीन युवकों ने महिला को घेर कर उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए मारपीट की। महिला के अनुसार युवकों ने उसे कपड़ों से घसीटते हुए जमीन पर गिरा दिया और लात-घुसों से मारकर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं, महिला की एक आंख बुरी तरह से जख्मी हो गई है, जबकि शरीर के अन्य भागों पर भी गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाना घुमारवीं में दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वह उप मंडल घुमारवीं के डंगार क्षेत्र की रहने वाली है। वह पिछले 6 सालों से घुमारवीं में किराए के कमरे में रह रही है। 25 सितंबर को करीब रात 2 बजे अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह अपने क्वार्टर से अस्पताल जाने के लिए निकली। जैसे ही वह थाना से होती हुई गांधी चौक के पास पहुंची तो वहां एक बाइक पर तीन लड़के सवार दिखाई दिए, जो उसका पीछा कर रहे थे। ऐसे में डरकर वह सीधा गर्ल स्कूल की तरफ चली गई, क्योंकि उस तरफ उसकी बहन का घर था, लेकिन बाइक सवार लड़के उसका पीछा करते हुए वहां भी आ गए।
ये भी पढ़ें: आज का इतिहास : इंटरनेट सर्च इंजन गूगल की स्थापना हुई
इस दौरान एक लड़के ने बाइक से उतरकर उसके साथ बदतमीजी करना शुरू कर दी। लड़के ने उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी, लेकिन जब महिला ने अपना बचाव करना चाहा तो उसने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और महिला को लात घूंसों से पीटा। गनीमत रही कि तभी गश्त कर रहे पुलिसकर्मी अचानक मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने महिला को युवकों के चंगुल से छुड़ाया, लेकिन तीन आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गए। वहीं, मामले में दूसरे दिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़िता डीएसपी से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। जहां पर महिला ने पुलिस से इस मामले में जल्द कार्यवाही करने और दोषियों को पकड़ने की गुहार लगाई।
डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने कहा, “पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस लगातार युवकों की तलाश कर रही है। युवकों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।”