
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत चिल्ड्रन पार्क में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें 20 युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। युवाओं द्वारा चिल्ड्रन पार्क में प्लास्टिक एकत्रित किया गया एवं स्वच्छता शपथ ली गई। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे हमीरपुर जिला में चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बलोह में मनाया गया बेटी जन्मोत्सव व अन्नप्राशन
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार एवं भारती मोंगरा उपस्थित रहे। कार्यक्राम का आयोजन भूतपूर्व स्वयंसेवी शशि द्वारा कराया गया। जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने युवाओं को इस प्रकार की गतिविधियां को करने के प्रेरित किया गया एवं युवाओं को सराहना की गई।