
आंगनवाड़ी केंद्र भरनोट में किया गया एएलएमएससी बैठक का आयोजन
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
आंगनवाड़ी केंद्र भरनोट में एएलएमएससी की बैठक हुई और साथ में सीबीई भी मनाया गया। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने महिलाओं को आईसीडीएस विभाग द्वारा चलाई गई स्कीमों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री सुख शिक्षा जो योजना अभी अभी शुरू हुई है, के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।
ये भी पढ़ें:हमीरपुर के अरिंदम राजपूत बने लिटल मास्टर हिमाचल
आज गर्भवती और धात्री माताओं तथा 6 माह से 3 वर्ष के बच्चो को टी एच आर भी बांटा गया तथा इसकी गुणवत्ता के बारे में भी महिलाओं को जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा कुमारी, सहायिका निर्मला देवी, एसएचजी प्रधान वीना देवी, उर्मिला देवी व गांव की अन्य महिलाओं ने भाग लिया।