
Kangra : एचआरटीसी बस से बाइक की टक्कर, शादी से घर लौट रहे दंपती सहित तीन की मौत
पोल खोल न्यूज़ | कांगड़ा
हिमाचल के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई। शादी से घर लौट रहे पति-पत्नी सहित एक अन्य युवक की नगरोटा बगवां के साथ लगते ठानपुरी में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के समय तीनों लोग एक बाइक पर सवार थे। इसी दाैरान उनकी बाइक सामने से आ रही एचआरटीसी बस के साथ टकरा गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को ठानपुरी में छिंदे दा ढाबा के पास एक बाइक आगे चल रही स्कूटी को ओवरटेक करते हुए एचआरटीसी की बस से टकरा गई।
ये भी पढ़ें :सुजानपुर से संधोल सहित 4 सड़कों और एक पुल को केंद्र से 293.36 करोड़ स्वीकृत
बाइक पर एक महिला सहित दो व्यक्ति सवार थे। हादसे के बाद इनमें से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा अन्य दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए टांडा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान गुलशन (34) पुत्र खुशी राम, सुमन देवी (32) पत्नी गुलशन कुमार और राकेश (40) पुत्र धर्म सिंह निवासी सदरपुर डाकघर टांडा के रूप में हुई है। वहीं, डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।