
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने का काम जारी है।
बताया जा रहा है कि बस स्टैंड हमीरपुर में करीब 8:30 बजे अचानक एक निजी बस में आग भड़क उठी। संभावना जताई जा रही है कि पटाखे के कारण बस में आग लगी। आग लगने से बस के मालिक का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।
अग्निशमन अधिकारी हमीरपुर राजेंद्र चौधरी का कहना है कि 8:30 बजे के करीब उन्हें आग लगने की सूचना मिली है। आधे घंटे के अंदर आग पर का काबू लिया गया है। उन्होंने कहा कि बस के साथ पार्क अन्य बसों को आग से बचा लिया गया है।
