-
सुजानपुर टिहरा – सधोल सड़क अपग्रेडेशन 41.1 करोड बजट, के लिए केंद्र सरकार व सांसद अनुराग ठाकुर का आभार
-
मोदी सरकार का हर निर्णय जनता के हित में : नरेंद्र अत्री
पोल खोल न्यूज़। हमीरपुर
भाजपा प्रदेश सचिव एवं पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अत्री कहा ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सुजानपुर-टीहरा से संधोल सड़क के अपग्रेडेशन को 41.10 करोड़ की मंजूरी, नवगांव बेरी सड़क के इंप्रूवमेंट और अपग्रेडेशन के लिए 79.25 करोड़ की राशि स्वीकृति देहरा ज्वाली सड़क को मंज़ूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर, हिमाचल से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर आभार प्रकट किया है।
नरेंद्र अत्री ने यह बात अपने संधोल क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास के दौरान मीडिया कर्मियों से अपने विचार सांझा करते हुए कही।प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के अन्तर्गत हिमाचल में सड़कों और एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए ₹293.36 करोड़ की मंज़ूरी मिली । उन्होंने कहा सुजानपुर टिहरा- सधोल रोड के अपग्रेडेशन को 41.1 करोड़ का बजट मिलने से सड़क की स्थिति में सुधार होगा, यातायात सुधरेगा व इसका सीधा लाभ सुजानपुर विधानसभा के जंगल वेरी क्षेत्र, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सधोल क्षेत्र के साथ लगते जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें:जिला हमीरपुर में 11 अक्तूबर और 2 नवंबर को होगी लोकल छुट्टी
नरेंद्र अत्री ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए सदा प्रतिबद्ध रहे हैं। केंद्र सरकार सरकार द्वारा सीआरआईएफ के अन्तर्गत देवभूमि हिमाचल के जिला शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी में तीन सड़कों और ब्रिज के लिए कुल ₹293.36 करोड़ की मंज़ूरी अभिनंदनीय है। यह मंज़ूरी प्रदेश में विकास, पर्यटन रोज़गार-स्वरोज़गार को बढ़ावा देगी।
इस मंज़ूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी , पूर्व के केंद्रीय मंत्री, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर का हार्दिक आभार प्रकट किया है ”। नरेंद्र अत्री ने कहा कि आज भाजपा के सदस्यता अभियान में प्रदेश के लाखों लोगों का जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार आम जनमानस में अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है और जनता इंतजार कर रही है कि कब चुनाव हो और प्रदेश में भाजपा सरकार बने।