
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
दिवाली की रात कई जगह पटाखों के कारण आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बलोंगणी में भी आग लगने से पशुशाला जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप चंद पुत्र अमर सिंह गांव बलोंगणी जिला हमीरपुर की पशु शाला जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पशुशाला के अंदर रखी तूडी व घास पूरी तरह से जल गया।