
राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में आपदा प्रबंधन के लिए करवाया गया जागरूकता कार्यक्रम
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में जिला आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से आपदा प्रबंधन के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम करवाया गया। इस कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आपदा के समय व्यवहार, बचाव के उपाय और आपदाओं से निपटने के तरीके बताए।
कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से परवीन कुमार तथा सुजानपुर अग्निशमन विभाग की तरफ से राकेश कुमार और उनकी टीम ने विभिन्न आपदाओं और उनके प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजायब सिंह वनयाल ने विद्यार्थियों को आपदाओं के समय हौसला रखने और उचित कार्यवाही हेतु मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए । कार्यक्रम के आयोजक प्रो राजीव ठाकुर ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के महत्व के बारे में बताया ।
ये भी पढ़ें : ताइक्वांडो में टौणी देवी का जलवा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते 2 स्वर्ण पदक
कार्यक्रम में एनसीसी के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप भाग लिया और विभिन्न विभिन्न राहत कार्यों का प्रदर्शन करके विद्यार्थियों को प्रेरित किया। डॉ विभा ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव में सभी की सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग,एनसीसी ,एनएसएस सहित 300 विद्यार्थी उपस्थित रहे।