
Himachal : दिवाली के बाद 2800 पदों पर होगी जेबीटी, टीजीटी और सीएंडवी की भर्ती
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में दिवाली के बाद जेबीटी, टीजीटी और सीएंडवी के 2800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए राज्य चयन आयोग हमीरपुर को सिफारिश भेजने की शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया से संबंधित नियमों में बदलाव किया जा रहा है। इस माह के अंत तक भर्ती एवं पदोन्नति नियम तैयार कर आयोग को विज्ञापन जारी करने के लिए विभाग की ओर से पत्र भेजा जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 2800 नए शिक्षकों की स्कूलों में नियुक्तियां करने का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़ें : रतन टाटा का 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन, शोक में देश!
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि बैचवाइज आधार पर जेबीटी और टीजीटी के करीब 2500 पदों पर नियुक्तियां कर दी गई है। चयन आयोग भंग होने के चलते सीधी भर्ती में देरी हुई। अब आयोग के सुचारू तौर पर काम करने से शिक्षा विभाग भी भर्तियों को गति देने जा रहा है। विभागीय अधिकारियों को सीधी भर्ती से संबंधित नियमों को अंतिम रूप देने को कहा है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से रखे शिक्षकों के कारण नियमों में कुछ बदलाव करना पड़ा रहा है। विधि और वित्त विभाग से नियमों को लेकर मंथन किया जा रहा है। दो सप्ताह के भीतर नियम तैयार कर शिक्षा मंत्री की मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे। सरकार से अंतिम मंजूरी मिलते ही राज्य चयन आयोग को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का पत्र भेजा जाएगा। कुछ माह पूर्व ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सीधी भर्ती के माध्यम से 2800 पद भरने को मंजूरी दी गई है।