
Hamirpur : पक्का भरो में बनेगा स्ट्रीट फूड हब, मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास
पोल खोल न्यूज़। हमीरपुर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 और 20 अक्तूबर को जिला हमीरपुर के दौरे पर रहेंगे। वहीं, कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 19 अक्तूबर को कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन के बाद दोपहर बाद लगभग सवा एक बजे एनआईटी हमीरपुर के हेलीपैड पर उतरने के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। दोपहर बाद लगभग ढाई बजे हमीरपुर के बस स्टैंड पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस हमीरपुर में होगा।
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ने साबित किया कि सरकार कर्मचारी हितैषी है : संदीप सांख्यान
वहीं 20 अक्तूबर रविवार को सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री पक्का भरो में नगर परिषद हमीरपुर के स्ट्रीट फूड हब और अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास करेंगे। करीब सवा ग्यारह बजे वह जोल सप्पड़ में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल काॅलेज के सभागार और प्रधानाचार्य आवास की आधारशिला रखेंगे तथा उसके बाद ग्राम पंचायत पुतड़ियाल के गांव बैरू में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। दोपहर बाद वह करीब ढाई बजे आईटीआई रैल के हेलीपैड से शिमला लौट जाएंगे।