फोरलेन कार्य के दौरान लोहे की प्लेटों की चपेट में आने से 2 युवक घायल
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
पुलिस थाना नादौन के अंतर्गत नादौन-हमीरपुर मार्ग पर चल रहे फोरलेन कार्य के दौरान लोहे की प्लेटों की चपेट में आकर 2 युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हमीरपुर मेडिकल कालेज रैफर किया गया है।
ये भी पढ़ें: Himachal News : संदिग्ध लेनदेन होने पर हिमाचल में 10,482 बैंक खाते फ्रीज
मिली जानकारी के अनुसार भट्ठा गांव में कुछ मजदूर डंगा लगाने के लिए लोहे की प्लेट फिट कर रहे थे, इसी दौरान एक मजदूर का पैर फिसलने से सभी प्लेटें नीचे आ गिरी, जिसके कारण इकरम (21) और जुबेर (25) उनकी चपेट में आ जाने से घायल हो गए। इकरम को पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि जुबेर का उपचार चल रहा है।
बीएमओ डॉ. केके शर्मा ने बताया कि एक युवक की पीठ पर चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर मेडिकल काॅलेज भेजा गया है।