पुलिस की पकड़ में आया ठाणा बजूरी गांव में दराट कांड का आरोपी तक्ष
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
जिला हमीरपुर के तहत बमसन तहसील के ग्राम ठाणा बजूरी में दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांववासियों ने उस वक्त राहत की सांस ली जब पुलिस ने विशाल पर दराट से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी तक्ष को वारदात के तीसरे दिन उपरली दारोगण के नाले से ड्रोन की मदद से ढूंढ निकाला। सब इंस्पेक्टर अखिलेश की अगुवाई में पुलिस की टीमें आरोपी तक्ष को ढूंढने में दिन रात एक किए हुई थी। आरोपी मंगलवार सायं से ही घर से फरार हो गया था लेकिन उसके मोबाईल की लोकेशन करीब तीन किलोमीटर के दायरे में आ रही थी। पुलिस तीन दिनों से ढूंढ रही थी जिसके लिए डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद भी ली गई।
आपको बता दें कि ठाणा गांव में विशाल पर उसी के पड़ोसी तक्ष ने तेज धार हथियार दराट से हमला कर दिया। इस वारदात में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । इस वारदात में शामिल आरोपी तक्ष पुत्र कमलेश कुमार वारदात के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गुवारडु , झोखर , टोनी देवी के आसपास खड्डों , नालों और जंगलों में ड्रोन के माध्यम से तलाश किया और पुलिस की मेहनत रंग भी लाई। एस पी भगत सिंह और ए एस पी राजेश कुमार स्वयं सारी कार्यवाही पर नजर रखे हुए थे ।
ये भी पढ़ें: Hamirpur: ठाणा में रास्ते के लिए व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार
उधर विशाल के घर कुशल क्षेम पूछने लगातार परिजन पहुंच रहे हैं । पुलिस ने गांव में कई लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं । मौका वारदात पर अभी भी खून के बड़े दाग रास्ते और आंगन में देखे जा सकते हैं । पीजीआई चंडीगढ़ से लौटे एक परिजन ने बताया कि विशाल अब हल्की आवाज में बात कर रहा है रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि गंभीर रूप से घायल विशाल तेजी से रिकवर हो रहा है।
आपको बता दे कि नैंसी देवी पत्नी विशाल सिंह की शिकायत पर तक्ष के खिलाफ एफआईआर नंबर 280/24, धारा 109 भारतीय न्याय सहिंता के तहत दर्ज की गयी है। नैन्सी ने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए । फिलहाल पुलिस आरोपी तक्ष को पकड़ हमीरपुर ले गई है । उसका मेडिकल होने के बाद उसे शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा पुलिस रिमांड पर ले पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी।