दीक्षा ठाकुर । हमीरपुर
दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर परिषद हमीरपुर में स्वयं सहायता समूहो द्वारा हस्तनिर्मित प्रदर्शिनी लगाई गई। जिसका शुभारम्भ नगर परिषद् हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में अलग-अलग किस्म का अचार, दीए, कैंडल, सेवियाँ,चावल का आटा, महिला पर्स, की हैंडल व ऊनी वस्त्र इत्यादि लगाए है।
बता दे कि वर्ष 2016 से दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद हमीरपुर ने महिलाओं के ग्रुप बनाए जा रहे है । शुक्रवार को 8 ग्रुप की 11 महिलाओं के सदस्यों ने टाऊन हाल के बाहर प्रदर्शिनी लगाई है। इन स्वयं सहायता समूहो के द्वारा अपने हाथों से तैयार की सामग्री बाजारों में स्टॉल लगाकर बेच रही है और इनके द्वारा बनाए गए सामग्री के दाम बाजारों में बिकने वाले सामान से कम ही है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार योजनाएं चला रही है। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके और स्वयं अपनी आजीविका कमा सके। स्वयं सहायता समूह हर त्योहारी सीजन में अपने हाथों से तैयार किए गए सामग्री की प्रदर्शिनी लगा रही है। महिलाएं लोगों की डिमांड के अनुसार भी सामग्री तैयार कर रही है जो बाजारों के दामों की उपेक्षा से कम है और अच्छी क्वालिटी के है।
ये भी पढ़ें:हिमाचल के डिपुओं में दिवाली से पहले सरसों के तेल का संकट, दाल भी हुई गायब
वहीं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर परिषद हमीरपुर में स्वयं सहायता समूहो द्वारा हस्तनिर्मित प्रदर्शिनी लगाई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार की सामग्री की प्रदर्शिनी कर अपनी आजीविका कमा रहे है। और आत्मनिर्भर भारत में सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 25 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलेगी।