राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मनाया गया आयुर्वेद दिवस
संजय कुमार । ऊहल
धन्वंतरि दिवस (धनतेरस) जिसे आयुर्वेद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। आयुर्वेद दिवस राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कढियार, जिला हमीरपुर में मनाया गया। हां इस उपलक्ष्य पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कटिहार में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने शिविर का शुभारंभ किया। आयुर्वेद दिवस की शुरुआत धन्वंतरि पूजन से की गई। इसके पश्चात हवन भी किया गया। निशुल्क चिकित्सा शिविर में 120 रोगियों की जांच व मुफ्त में दवाइयां वितरित की गई। साथ में 40 शुगर के टेस्ट व 22 hb की जाँच की गई।
यह भी पढ़े:राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर डीसी ने की धनवंतरि पूजा, विभाग ने लगाए शिविर
पंचायत व गाँव वालों के सहयोग से दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत प्रधान राकेश, चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर जोगिंदर सिंह व डॉक्टर चंदा चोपड़ा, डॉक्टर लोकेश कतना, आयुर्वेदिक फार्मेसी दीपक, विनय, राजू, नरेश, पवन, जगदेव उपस्थित रहे।