Mandi : टोबैको कंट्रोल के लिए नई मुहिम, पंचायत को तम्बाकू मुक्त बनाइए और 5 लाख रुपए इनाम पाइए
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू मुक्त पंचायत योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 5 लाख रुपए की इनामी राशि का प्रावधान रखा गया है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी जिले में अगर कोई पंचायत अपने क्षेत्र में तम्बाकू की बिक्री की पूरी तरह से प्रतिबंध लगाती है तो उस पंचायत को ये राशि विकास कार्यों के लिए अलग से जारी की जाएगी।
डीसी मंडी ने बताया कि अगर कोई पंचायत इस तरह का दावा करती है तो स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग की टीमें संबंधित पंचायत का दौरा करके तय मानकों की जांच पड़ताल करेगी। इस दौरान अगर पंचायत तय मानकों पर खरा उतरती है तो फिर उसे यह राशि देने का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे नशे जैसी सामाजिक कुरीति को दूर करने के लिए जन भागीदारी निभाएं और इसके लिए खुलकर आगे आएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा तम्बाकू उत्पाद बेचने के लिए लाइसेंस और सिंगल सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध के लिए भी कानूनी प्रावधान किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : HP High Court : 900 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने पर रोक बरकरार
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि पंचायतों के अलावा शिक्षण संस्थानों को भी तम्बाकू मुक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की टीमें संस्थानों का समय-समय पर दौरा करती हैं। शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पादों को बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध किया गया है और इसका उल्लंघन करने पर 200 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। इसी प्रकार तम्बाकू उत्पादों के प्रचार से जुड़े विज्ञापन प्रसारित करने पर COTPA की विभिन्न धाराओं के तहत 2 से 5 साल तक जेल और एक हजार रुपए से पांच हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है।