भाजपा नेता अपनी खीज निकालने के लिए नए शगूफे छोड़ दिल को झूठी तसल्ली देने का कर रहे प्रयास : प्रेम कौशल
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
सरकार गिराने के षड्यंत्रों में असफल होने के बाद हिमाचल भाजपा के नेता अपनी खीज निकालने के लिए नित नए शगूफे छोड़ दिल को झूठी तसल्ली देने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि जय राम ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों के एक साथ बैठ जलपान करने तथा मंत्रियों के लंच को लेकर जो कहानी गढ़ने की कोशिश हो रही है उसी से पता चलता है कि भाजपाई कौन सी सपनों की दुनियां में रह रहे हैं।
कौशल ने कहा कि विधायकों का एक साथ बैठ कर संवाद करना कांग्रेस पार्टी के अंदर परस्पर सौहाद्र पूर्ण संबंधों को दर्शाता है और एक परिवार के लोग यदि आपस में बैठ कर बातचीत करते हैं तो उसमें भी सत्ता की लालसा पाले भाजपाइयों की आंखें किस कदर चमक उठती हैं इसका अंदाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का डॉक्टर घर जाकर करेंगे उपचार : सीएम सुक्खू
उन्होंने कहा कि आजकल भाजपा में संगठन चुनाबों का दौर चल रहा है और तमाम भाजपा नेता आपस में एक दूसरे को पटखनी देने के चक्कर में खुद को दूसरे से बेहतर साबित करने की मंशा से कांग्रेस सरकार के खिलाफ व्यानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और इसके नेताओं के परस्पर मिलने तथा संवाद से पार्टी और सरकार को ताक़त मिलती है जबकि जय राम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा कई धड़ों में बंट कर लगातार रसातल की ओर बढ़ रही है।