Chamba : चलती बाइक पर गिरा पत्थर, युवक की मौत
पोल खोल न्यूज़ | चम्बा
पठानकोट-भरमौर एनएच पर बुधवार को दुर्गेठी के पास एक बड़ा हादसा पेश आया जहाँ बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई वहीं, मृतक की पहचान कुलदीर सिंह पुत्र किकर सिंह निवासी गांव भरमाड़ जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक किसी काम से भरमौर गया हुआ था। इस दौरान काम निपटाने के बाद वह भरमौर से बाइक पर सवार होकर चंबा की ओर आ रहा था। जैसे ही वह बाइक लेकर दुर्गेठी के पास पहुंचा तो सड़क को किनारे ऊपरी तरफ लगती निर्माणाधीन कंडी-मिंदरा सड़क से एक पत्थर सीधा उसके ऊपर आ गिरा, जिस कारण वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश की सहकारी समितियों में लगेंगे माइक्रो एटीएम
पत्थर लगने के कारण युवक के शरीर से खून निकल रहा था और वह बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस थाना भरमौर को दी। सूचना मिलते ही पुलिस थाना भरमौर से पुलिस की एक टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई, इस दौरान युवक की मौत हो चुकी थी।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पठानकोट-भरमौर मार्ग पर पत्थर लगने के कारण कांगड़ा निवासी बाइक सवार की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।