शिमला के एक शिक्षक पर छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के सुन्नी क्षेत्र में एक शिक्षक ने गुरु-शिष्या के रिश्तों को तार-तार कर दिया। यहां एक स्कूल के शिक्षक पर स्कूली छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना सुन्नी पुलिस में एक शिक्षक पर छात्रा का यौन उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज की गई है। ये शिकायत स्कूल के प्रिसिंपल ने दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि एक छात्रा ने स्कूल के लेक्चरर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की है।
प्रिंसिपल ने अपनी शिकायत में कहा कि पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि स्कूल में लेक्चरर ने उसका यौन उत्पीड़न किया है। पीड़िता ने 26 अक्टूबर को शिक्षक के खिलाफ स्कूल प्रबंधन को शिकायत दी थी, जिसके बाद प्रबंधन ने शिक्षक के खिलाफ जांच कमेटी गठित की। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी।
ये भी पढ़ें: समोसा विवाद पर बोले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
वहीं, प्रिंसिपल की दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी रोहड़ू में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। पुलिस स्कूली छात्राओं को जागरूक कर रही है, बावजूद इसके दुष्कर्म के मामले थम नहीं रहे हैं।
वहीं, एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि शिमला के सुन्नी क्षेत्र के तहत एक स्कूली छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।