एसयूवी और टैक्सी के बीच जोरदार टक्कर, चालक और महिला की मौत
पोल खोल न्यूज़ | बिलासपुर
पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर कीरतपुर साहिब के नजदीक मनाली मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा पेश आया है। कीरतपुर साहिब में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुबह लगभग 6:30 बजे एक एसयूवी 500 और स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस भयानक सड़क हादसे ने टैक्सी चालक और एक महिला दीपिका शर्मा की मौत हो गई। वहीं, स्विफ्ट डिजायर (टैक्सी) में सवार छोटे बच्चे समेत चार लोग घायल हुए हैं।
वहीं, मृतक टैक्सी चालक की पहचान हमीरपुर निवासी युवराज राणा (30) के तौर पर हुई है, जो हिमाचल से सवारियां लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। घायलों में एना भारती, रीना देवी, एक छोटा बच्चा और अन्य व्यक्ति शामिल है। वहीं एसयूवी चालक अपने साथियों के साथ गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें:नवोदय में 9वीं और 11वीं की खाली सीटों के लिए आवेदन 19 तक
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिल्ली नंबर की एसयूवी में एक युवती और दो युवक सवार थे, जो शायद नशे में थे। एसयूवी चालक गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था। हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर से एसयूवी की आमने-सामने टक्कर हो गई। डिजायर में सवार लोग अंदर फंस गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। हैरानी की बात यह है कि हादसे के एक घंटे तक न तो एंबुलेंस आई और न ही हाईवे से गुजर रही गाड़ियों ने घायलों की मदद की। घायल इलाज के लिए सड़क पर चीखते पुकारते रहे।
पुलिस के मुताबिक एना भारती पुत्री प्रकाश चंद जोकि चंडीगढ़ में कोचिंग ले रही थी, उसे छोड़ने के लिए टैक्सी चालक को किराए पर हायर किया था। रास्ते में दीपिका शर्मा, उसका छोटा बच्चा, रीना देवी और एक अन्य व्यक्ति भी सवारी के रूप में टैक्सी में बैठे थे। एना भारती और रीना देवी को श्री आनंदपुर साहिब से रेफर कर दिया गया है। वही महिला दीपिका शर्मा उम्र 32 साल की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल सरकार फिर लेगी इतने करोड़ का लोन, हिमाचल ने अब तक ले लिया 25800 करोड़ का कर्ज
मिली जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक युवराज राणा के साथ अगली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जबकि पिछली सीट पर एक छोटा बच्चे के साथ उसकी मां दीपिका शर्मा, ईना भारती, रीना देवी सवार थी। हादसे के बाद बच्चे समेत सभी लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिनको एंबुलेंस के माध्यम से आनंदपुर साहिब के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, जबकि गंभीर रूप से घायल ईना भारती, रीना देवी को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
वहीं, हादसे का पता चलते ही मृतक युवराज की पत्नी और बहन कीरतपुर साहिब पहुंची। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों को बड़ी मुश्किल से वापस भेजा गया। मृतक युवराज राणा की पत्नी गर्भवती है और उनकी शादी 4 महीने पहले हुई थी। हादसे के बाद एसयूवी चालक युवक, युवती व एक अन्य युवक मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस को चकमा देकर भाग गए।