मैदानी इलाकों की हवा में घुला प्रदूषण का जहर, पहाड़ों का रुख कर रहे पर्यटक
पोल खोल न्यूज़ | मनाली
मैदानी इलाकों की हवा में प्रदूषण का जहर घुला हुआ है। अब ऐसे में पर्यटक धुंध और प्रदूषण से राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। त्योहारी सीजन के बाद मनाली के पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। मनाली के पर्यटन स्थल पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार हो गए हैं। पिछले तीन दिन के दौरान मनाली में 30,000 से अधिक पर्यटकों ने दस्तक दी। इससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं।
पिछले एक सप्ताह से मनाली में पर्यटन कारोबार बढ़ गया है। होटलों की ऑक्यूपेंसी 30 से बढ़कर 50 प्रतिशत तक पहुंचने लगी है। ग्रीन टैक्स बैरियर के आंकड़ों के अनुसार, तीन दिन में मनाली में 2,800 छोटे पर्यटक वाहन पहुंचे। इसके अलावा 100 से अधिक वोल्वो और टेंपो ट्रैवलर में भी हजारों पर्यटकों ने मनाली में दस्तक दी। आंकड़ों के अनुसार सात नवंबर को 909, आठ को 946 और नौ नवंबर को 945 छोटे पर्यटक वाहन मनाली में आए। दिन को पर्यटन स्थलों में रौनक बढ़ गई है तो शाम होते ही मनाली का मालरोड पर्यटकों से गुलजार हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Shimla : सेरी गांव में लगी भीषण आग, कई घर जलकर राख
वहीं, होटलियर एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि मनाली में पर्यटन कारोबार बढ़ने लगा है। विंटर सीजन ने दस्तक दे दी है। मौसम मेहरबान हुआ तो पर्यटकों की संख्या में और अधिक इजाफा होगा। होटलों की ऑक्यूपेंसी 40 से 50 प्रतिशत चल रही है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक बीएस ओकटा ने बताया कि करीब एक सप्ताह से रौनक बढ़ गई है। निगम के होटलों में भी अच्छी ऑक्यूपेंसी चल रही है। 50 से 60 फीसदी कमरे पैक चल रहे हैं। आने वाले दिनों के लिए भी अच्छी बुकिंग है।