ओवर लोडिंग को लेकर सुजानपुर पुलिस ने काटे आठ निजी स्कूल बसों के चालान
बिंदिया ठाकुर। सुजानपुर
सुजानपुर पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने पर 8 स्कूल बसों के चालान काटे गए हैं। चालान करके उन्हें न्यायालय के अधीन किया गया है। वहीं, थाना प्रभारी राकेश धीमान की अगुवाई मे तमाम पुलिस कर्मियों ने शहर के साथ लगते मुख्य चौंक और रास्तों पर नाकाबंदी करके स्कूलों की बसों की जांच पड़ताल की। इस दौरान स्कूल बसों मे जो कमिया पाई गई, जिसको लेकर सख्त निर्देश भी दिए गए ओर इस कार्यवाही मे आठ स्कूल बसों के चालान किए गए हैँ। थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि स्कूल बसों मे ओवरलोडिंग को लेकर शिकायते मिल रही थी। जिस पर यह निरिक्षण जांच पड़ताल की गई है।
ये भी पढ़ें :पुलिस कांस्टेबल के 1,088 पदों के लिए 1.15 लाख आवेदन, परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग
इस दौरान अधिकतर स्कूल बसों मे जो मापदंड निर्धारित किये गए है, वह नहीं पाए गए हैं। किसी बस में ड्राइवर बिना वर्दी के वाहन चला रहे थे, तो किसी बस मे ओवरलोडिंग थी। थाना प्रभारी ने कहा कि सुजानपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान थाना प्रभारी ने मुख्य बाजार का भी निरिक्षण किया।