
राजकीय उच्च पाठशाला में जल सरंक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजन
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
राजकीय उच्च पाठशाला चमियांना मे जल शक्ति बिभाग का जल सरंक्षण व वर्षा जल संग्रहण विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस विषय पर स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जल शक्ति विभाग से वीआरसी ममता शर्मा, प्रवीण कुमार ने भी विद्यार्थियों को जल सरक्षण के महत्व, जल जनित विमारियों व उनके निदान के बारे मे जानकारी दी।
ये भी पढ़ें:सुजानपुर के दी बबल्स प्ले स्कूल में बाल दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यध्यापिका शम्मी शर्मा ने भी विद्यार्थियों को स्वछता के महत्व व जल सरंक्षण के महत्व के विषय मे विस्तार से बताया। भाषण प्रतियोगिता मे कक्षा दसवीं की छात्रा वंशिका ठाकुर ने प्रथम, शिखा ने द्वितीय व आर्यन ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शलोगन राइटिंग प्रतियोगिता मे मोनिका रानी ने प्रथम, रिया छटी ने द्वितीय तथा मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।