
टौणी देवी में बाल दिवस समारोह की रही धूम
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टौणी देवी में बाल दिवस समारोह का आयोजन कलस्टर स्तर पर बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया जिसमें प्राथमिक पाठशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े बच्चों के साथ मिलकर फन गेम्स में बढ़-चढ़कर भाग लिया और शानदार इनाम जीते। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने किया। उन्होंने बाल दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जो बच्चों के प्रति अपनी अपार स्नेह भावना के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बाल दिवस हमारे जीवन में नई प्रेरणा और ऊर्जा का संचार करता है और बच्चों में एक सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करने में सहायक है।
जहाँ बाल दिवस हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरणा का स्रोत है वहीँ इसका उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को उभारना और उन्हें अपनी क्षमता का परिचय देने का अवसर प्रदान करना है। प्रधानाचार्य ने बच्चों को मेहनत, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे समाज का भविष्य हैं और उनमें नैतिक और सामाजिक मूल्यों का विकास करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में अनेक फन गेम्स आयोजित किए गए जिनमें छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें मुख्य आकर्षण निजी सुरक्षा सेक्टर की ओर से बलून शूटिंग प्रतियोगिता थी, जिसमें बच्चों ने गुब्बारों को निशाना लगाकर अपनी निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, लंगड़ी दौड़ ने बच्चों का खासा मनोरंजन किया। छोटे बच्चों ने अपनी एक टांग पर दौड़ते हुए संतुलन बनाकर इस खेल का मजा लिया और दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। रश्सा-कसी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने-अपने दल बनाकर एक-दूसरे को पराजित करने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें :गुरु नानक जयंती आज, मानवता के पुंज गुरु नानक देव जी
इस खेल में बच्चों ने टीम भावना और समन्वय का अद्भुत प्रदर्शन किया। बलून बैलेंस गेम में दो बच्चों के सिर के बीच गुब्बारा रखकर दौड़ लगाई। बच्चों को खेलते देख हर कोई मुस्कुराए बिना नहीं रह सका। इसके बाद, नींबू दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने चम्मच में नींबू रखकर संतुलन बनाते हुए दौड़ पूरी की। इस खेल में बच्चों ने अपने संतुलन कौशल का प्रदर्शन किया और दर्शकों ने उनका उत्साह बढ़ाया। संगीत कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता ने भी बच्चों का मन मोह लिया। इस खेल में बच्चों ने संगीत के बंद होते ही जल्दी से कुर्सी पर बैठने का प्रयास किया और जो अंतिम तक बचा रहा, वह विजेता बना। इस प्रतियोगिता ने बच्चों को त्वरित निर्णय लेने और ध्यान केंद्रित करने का कौशल सिखाया।
बाल दिवस के इस विशेष मौके पर बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया। इससे बच्चों की खुशी दोगुनी हो गई और उन्होंने इस दिन को एक यादगार दिन के रूप में मनाया। कार्यक्रम के समापन पर फन गेम्स में विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों को भी एकता, अनुशासन और मनोरंजन के माध्यम से एक नई ऊर्जा का अनुभव कराया। हेम लाल शर्मा ने भी बच्चों को बाल दिवस पर जागरूक किया इस अवसर पर विजय कुमार,सतीश, सुरेश, कृष्ण, अदिति, तनु ,राजेश,लीना, होशियार सिंह,विनोद,सोनू, सहित सभी अध्यापक , बी एड प्रशिक्षु एवं बच्चे उपस्थित रहे।