छात्राओं के साथ शिक्षक ने की छेड़खानी, फोन पर करता था अश्लील बातें
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश में आए दिन महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के लिए साथ दुष्कर्म और छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल से सामने आया है। जिस स्कूल में खुद की बेटी पढ़ती है, उसी स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का शिक्षक पर गंभीर आरोप है।
वहीं, डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि मंडी के एक स्कूल के शिक्षक पर स्कूल की ही कुछ छात्राओं ने छेड़छाड़ करने और फोन पर अश्लील बातें करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं के पास शिक्षक की अश्लील बातों की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। जब शिक्षक अपनी हदें पार करने लगा तो इन छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल को सारी बात बताई। प्रिंसिपल ने तुरंत प्रभाव से स्कूल की यौन उत्पीड़न कमेटी को मामला सौंपा।
ये भी पढ़ें :शादी समारोह से लौट रहा था परिवार, कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत
जिसके बाद छात्राओं ने कमेटी के सामने भी अपनी बात रखी और उन्हें कॉल रिकॉर्डिंग सुनाई। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक कॉपी चेक करने के बहाने उनके साथ छेड़खानी करता है और फोन पर अश्लील बातें करता है। स्कूल की यौन उत्पीड़न कमेटी ने मामले की जांच करने के बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस भी फौरन एक्शन लेते हुए स्कूल पहुंची और पीड़ित छात्राओं के बयान कलमबद्ध किए, हालांकि पुलिस के स्कूल पहुंचने से पहले ही आरोपी शिक्षक वहां से फरार हो चुका था।
डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, आरोपी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, छात्राओं से छेड़खानी के मामले को लेकर प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक मंडी विजय गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई जाएगी।
इसी स्कूल में पढ़ती है आरोपी की खुद की बेटी
चौंकाने वाली बात ये भी है कि जिस शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। उसकी खुद की बेटी भी इसी स्कूल में पढ़ती है। इसके अलावा आरोपी का बेटा भी उसी स्कूल में पढ़ता है। स्कूल के शिक्षकों से लेकर अभिभावकों में इस बात को लेकर हैरानी है कि कैसे कोई शिक्षक अपनी बेटी की उम्र की छात्राओं के साथ ऐसा घिनौना काम करने की सोच सकता है। इलाके के लोगों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।