डीएसपी हमीरपुर के नेतृत्व में सुजानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन पर किए 10 चालान
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
अवैध खनन पर सुजानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएसपी हमीरपुर सुनील दत्त के साथ सुजानपुर प्रभारी राकेश धीमान ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 चालान किए है। पुलिस थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि सुजानपुर हमीरपुर मुख्य मार्ग सुजानपुर जंगल-बेरी, संधोल मुख्य मार्ग, पलाही पुंग खड़ सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर अवैध खनन में 10 वाहन पकडे हैं।
ये भी पढ़ें: पटलान्दर स्कूल में छात्रों को दी गई नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी
वहीं, डीएसपी हमीरपुर सुनील दत्त ने बताया कि वाहनों के चालान काटे गए, जिसमे पांच से मौके पर ही जुर्माना वसूल किया गया, जबकि पांच न्यायालय के अधीन किए हैं। अवैध खनन पर सुजानपुर पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।