सुजानपुर बाजार में दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर के मेन बाजार में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट के कारण एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में भीषण आग लग गई। यह घटना मनीष रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में हुई, जहां तीसरी मंजिल पर स्थित गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दुकान को भारी नुकसान हुआ।
ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक कोल्हूसिद्ध मंदिर पर डाल दी गई टीन की छत, एनएच निर्माण कंपनी कर रही पुनर्निर्माण
आग की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। दमकल कर्मियों और स्थानीय दुकानदारों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आसपास के दुकानदार, जिनमें आशु गुप्ता (मेडिकल स्टोर) और सोनू सुजानपुरिया ने भी आग बुझाने में सक्रिय सहयोग दिया। आग के फैलने से आसपास की दुकानों को भी खतरा था, लेकिन समय पर कार्रवाई के चलते बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलने पर सुजानपुर के उपप्रधान भुवनेश गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। आग लगने से बाजार में भारी भीड़ जमा हो गई। दुकानदार मनीष ने बताया कि आग के कारण लाखों रुपये के कपड़ों का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।