डंके की चोट पर : हिमाचल में पेंशनर और कर्मचारियों के लिए इस बार दिसंबर की कौन सी तारीख को होगी धनवर्षा, वित्त विभाग में मंथन शुरू
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
अक्तूबर माह में दो बार सैलरी और पेंशन लेने वाले कर्मचारी और पेंशनर अब नवंबर माह की धन वर्षा के लिए उम्मीदें बंधे बैठे हैं। वैसे नवंबर महीने की सेलरी व पेंशन दिसंबर महीने किस तारीख को मिलेगी इसे लेकर असमंजस है। इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं है और यही वजह है कि ट्रेजरी एवं अकाउंट्स डिपार्टमेंट ने इसपर प्रधान वित्त सचिव को पत्र लिखा है जिसमें उनसे स्थिति साफ करने को कहा है। क्योंकि इसके मुताबिक ही वह इंतजाम भी करेंगे।
वित्त विभाग मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद तय करेगा तारीख
वित्त विभाग मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद यह तय करेगा कि किस तारीख को सेलरी व पेंशन रिलीज की जाएगी और उसी हिसाब से ट्रेजरी डिपार्टमेंट अपनी तैयारी करेगा। क्योंंकि सभी का वेतन व पेंशन ट्रेजरी को रिलीज करनी होती है जिससे पहले ट्रेजरी एवं अकाउंट्स डिपार्टमेंट बताता है कि उसके खाते में कितना पैसा है। इससे वित्त विभाग को स्थिति पता चलती है और उस हिसाब से अब वेतन व पेंशन की अदायगी की जाती है।
ये भी पढ़ें :बोहनी, ताल, भीड़ा और टिक्कर में केवाईसी करवाएं विद्युत उपभोक्ता
नवंबर का आखिरी सप्ताह महत्वपूर्ण
क्योंकि पिछले एक दो महीने से व्यवस्थाओं को बदला गया है लिहाजा यहां पर ट्रेजरी एवं अकाउंट्स विभाग को यह सूचना होनी जरूरी है। पहले उन्हें पता होता था कि पहली तारीख को ही यहां पर वेतन व पेंशन की अदायगी होगी लिहाजा वह उसी हिसाब से ट्रेजरी में पैसे का इंतजाम रखता है। विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल इसपर मंथन शुरू कर दिया गया है क्योंकि अब महीने का आखिरी सप्ताह शुरू हो रहा है और इसमें ट्रेजरी डिपार्टमेंट को पता होना चाहिए कि पैसा कब रिलीज करना है। उससे पहले उनके खाते में उतना पैसा है या फिर नहीं।
कर्ज लेने की लिमिट भी सीमित हुई
अगले महीने सरकार को एक बार फिर से 500 करोड़ रूपए का लोन लेना होगा। उसके पास दिसंबर महीने तक की ही लिमिट बची है और इस लिमिट में अब केवल 500 करोड़ रूपए ही बचे हैं। इस महीने भी सरकार ने शुरूआत में 500 करोड़ रूपए का लोन लिया था। हिमाचल सरकार ने दीपावली के कारण अक्टूबर के महीने में दो बार वेतन दिया है, क्योंकि त्योहारी सीजन के कारण 28 तारीख को वेतन और पेंशन देने का फैसला लिया गया था। इसमें एक वजह यह भी थी कि भारत सरकार ने भी दो महीने की किश्तें एक साथ दे दी थी। बहरहाल मसला अब यह है कि अगले महीने वेतन किस तारीख को दिया जाएगा। अभी तक सरकार की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है। इसके बार में ट्रेजरी एवं अकाउंट्स डिपार्टमेंट ने पूछ लिया है। माना यह भी जा रहा है कि दिसंबर में 2 तारीख को वेतन मिले लेकिन पेंशन कब मिलेगी इसके बारे में कहा नहीं जा सकता।