संजय कुमार। पोल खोल न्यूज़
सरोन (मंडी)
अजय मॉडल माध्यमिक पाठशाला सरोन का वार्षिक परितोषशिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में ब्लॉक समिति सदस्य एबं बेटियां फाउंडेशन जिला हमीरपुर के ऑडिनेटर शिव कुमार वर्मा ने शिरकत की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन का आभार जताते हुए मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : आज का इतिहास : आज के दिन ही महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम गोडसे और नारायण दत्तात्रेय आप्टे को फाँसी दी गई थी
प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर मेहमानों को स्कूल की गतिविधियों से अवगत करवाया। मुख्यथिति ने मेधावी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की विधायर्थियों को ईमानदारी से पढ़ाई व खेलकूद की गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। अच्छी सेहत और दिमाग़ के लिए खेल हमारे जीवन का महत्पूर्ण हिस्सा है। योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर विद्यार्थी जीवन में नए आयाम छू सकते हैं। इस दौरान मुख्यतिथि ने स्पर्धाओं में अववल रहे छात्रों को पुरस्कार आवंटित करें।
इस दौरान चोलथरा पंचयात के प्रधान मेहर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य हाकम चंद, सेवानिवृत अधीक्षक युद्धवीर सिंह ठाकुर, विनय, आरती, प्रेमलता सहित, वभिन्न पंचयातों के प्रधान, उपप्रधान उपस्थित रहे।