बच्चों के पहले गुरु परिवार जन पर अध्यापकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण : कैप्टन रणजीत राणा
पोल खोल न्यूज़ | सुजानपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ा में वार्षिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कैप्टन राणा ने संबोधन करते हुए कहा कि ऐसे वार्षिक समारोह बच्चों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों के पहले गुरु माता-पिता पर अध्यापकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है| उन्होंने +1 नॉन मेडिकल कक्षा की अंकिता ठाकुर को सम्मानित किया। जिसने इस वर्ष जूडो मे स्कूल के लिए तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। वार्षिक समारोह में बच्चों ने झमाकड़ा, स्किट,समूह गान, भाषण इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके जन समूह का मन मोह लिया।
ये भी पढ़ें:हिमाचल : मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी, दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप
स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश चंद्र भनोट ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पड़ी। इस अवसर पर स्थानीय टिब्बी पंचायत की प्रधान अनीता राणा, उप प्रधान मेघराज शर्मा, प्रबंधन समिति के प्रधान भूपेंद्र सिंह, समिति पूर्व प्रधान पूनम शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन अनिल कौशल,अधिक्षक राजीव शर्मा, पंचायत के प्रधान तथा उप प्रधान के अतिरिक्त संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।