राजेंद्र राणा भाजपा के फायर ब्रांड नेता के रूप में कांग्रेस सरकार पर हमलावर, भाजपा के दूसरे सॉफ्ट कॉर्नर वाले गुट पर हाइकमान की तीखी नजर
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
कभी प्रदेश के दो मुख्यमंत्रियों के करीबी रहे राजेंद्र राणा का सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहा है। राजेंद्र राणा वर्ष 2012 से पहले भाजपा के मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल के अत्यंत करीबी रहे हैं । वर्ष 2012 के बाद राजेंद्र राणा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के संपर्क में आए और उनके निकटम सलाहकारों में शामिल हो गए। उस वक्त वर्तमान सीएम सुक्खू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। बस उसी समय से राजेंद्र राणा और सुक्खू के बीच छत्तीस का आंकड़ा शुरू हुआ जो अब तक जारी है। इस वर्ष के आरम्भ में नाटकीय घटनाक्रम में कांग्रेस में विस्फोट हुआ जिसके सूत्रधार राजेंद्र राणा को ही माना जाता रहा है। राणा अब भाजपा के फायर ब्रांड नेता के रूप में सरकार , सीएम सुक्खू और मित्र मंडली पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। वहीं भाजपा का एक गुट दबी जुबां से कांग्रेस और सीएम पर कभी कभार बयान दाग देता है जिसपर भाजपा हाइकमान की भी नजर टिकी हुई है। माना यह जा रहा है कि भाजपा का यह शांत गुट सीएम सुक्खू के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर रख रहा है। भाजपा के इस गुट की कांग्रेस और सीएम से नजदीकियां यूं तो जगजाहिर है जिसका खामियाजा विधानसभा उपचुनावों में भी भाजपा को ही भुगतना पड़ा।
फायर ब्रांड नेता के रूप में राजेंद्र राणा ने इस बार सीएम के एक सलाहकार पर हमला किया है। राणा का कहना है कि सीएम सुक्खू अपने करीबियों को एडजस्ट कर रहे हैं । मेडिकल कॉलेज में योगा टीचर लगाने के लिए विशेष नियम तैयार किए गए। पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने हमीरपुर में सीएम सुक्खू पर प्रदेश के खजाने को लुटाने के आरोप भी लगाए हैं।
ये भी पढ़ें :नोटिस के वाबजूद हो रहा था निर्माण कार्य, लाहड़ और डुग्घा के पास विभागीय कार्यवाही बाद रुकवाया काम
गंभीर आरोप : मित्रों पर मेहरबान सरकार
राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मित्रों पर कितने मेहरबान हैं। यह पूरा प्रदेश जान चुका है लेकिन अब सीएम इससे भी एक कदम आगे बढ़ गए हैं। मुख्यमंत्री अब अपने मित्रों के परिवार के सदस्यों को नियमों में बदलाव करके एडजस्ट करने में लगे हुए हैं। राजेंद्र राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मित्र एवं करीबी सलाहकार के परिवार के सदस्य को मेडिकल कॉलेज में योगा टीचर नियुक्त करने के लिए विशेष नियम तैयार किए गए हैं। इस पद पर नियुक्ति करने के लिए विज्ञापन तक निकाला गया और सिर्फ दिखावे के लिए चंद लोग इसमें शामिल हुए हैरानी की बात है कि देश में सैकड़ों मेडिकल कॉलेज हैं लेकिन किसी में भी योगा टीचर की नियुक्ति नहीं हुई है फिर हिमाचल में ऐसी क्या नौबत आ गई की यहां योगा टीचर की नियुक्ति करनी पड़ रही है।
भोरंज के विधायक भी राणा के लपेटे में
उन्होंने भोरंज के विधायक पर भी चेक बाउंस और अन्य गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वन टाइम सेटलमेंट के तहत भोरंज विधायक का कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक से अनुचित लाभ देते हुए कर्ज माफ किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सुक्खू सरकार दो साल का जश्न मनाने की बजाय अफसोस दिवस मनाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो साल में ऐसा कोई भी काम नहीं किया जिसका जश्न मनाया जाए। इससे पहले राजेंद्र राणा सीएम सुक्खू के फाइव स्टार होटल कल्चर, खनन , ईडी की गिरफ्त में ज्ञान चंद ज्ञानू जैसे मसलों पर तीखे प्रहार कर चुके हैं। इस दौरान उनके साथ सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह राणा, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर और जिला परिषद सदस्य पवन कुमार साथ रहे।