नेहा वर्मा। ऊना (हमीरपुर)
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत अंबेहड़ा से हुई। अभियान का आगाज करते हुए नायब तहसीलदार बंगाणा प्रवेश रत्न ने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे नशीले पदार्थों के जाल में फंस जाते हैं। स्थानीय दुकानों पर नशीले पदार्थों वाले कोल्ड ड्रिंक्स भी उपलब्ध हैं। इनके सेवन के बाद दो महीने तक बच्चों के शरीर में नशे का असर रहता है।
नायब तहसीलदार ने कहा कि अगर कोई बच्चा किसी सरकारी विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करता है, तो उसके बाद होने वाली मेडिकल जांच में शरीर में नशे का असर सामने आ जाता है। संबंधित बच्चे को नौकरी नहीं दी जा सकती है। उन्होंने स्कूल के मेंटर टीचर से बात करते हुए कहा कि बच्चों को इसके बारे में भी जागरूक किया जाए।
ये भी पढ़े: ऊना और धर्मशाला में सबसे ज्यादा फैला पटाखों का धुआं
उन्होंने कहा कि युवाओं के नशे से बचाने के लिए प्रशासन बहुत गंभीर है। नशे की समस्या बहुत विकराल होती जा रही है। हमारा हर कर्मचारी नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत अच्छे से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नशे की लत से छुटकारा पाना चाहता है तो थानाकलां और बंगाणा अस्पतालों में उनका इलाज किया जाएगा।
इस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के कार्यक्रम अधिकारी सतपाल रणावत, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान अंजू शर्मा, उप प्रधान सतीश कुमार, बीडीसी सदस्य सुषमा शर्मा, समस्त पंचायत प्रतिनिधि, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला व युवक मंडल के सदस्यों के साथ शिवालिक सेवा समिति सोहारी के सचिव राजेश शर्मा और स्थानीय स्कूल के मेंटर टीचर अमन गर्ग और ब्रजेश शर्मा उपस्थित रहे।