ग्राम पंचायत लंबलू में 4 दिसंबर को किया जायेगा विश्व एड्स दिवस और नशा मुक्ति अभियान का आयोजन
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
ग्राम पंचायत लंबलू में 4 दिसंबर 2024 को विश्व एड्स दिवस और नशा मुक्ति अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। इसका उद्देश्य एड्स जागरूकता और नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए समुदाय को प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:30 बजे लंबलू बाजार से जागरूकता रैली के साथ होगा। इसमें युवक मंडल, महिला मंडल, आशा वर्कर्स, स्वयं सहायता समूह, स्थानीय स्कूलों और आईटीआई के विद्यार्थी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। रैली के समापन के बाद ग्राम पंचायत प्रांगण में उद्घाटन सत्र होगा, जहां वरिष्ठ अधिकारी जागरूकता बढ़ाने पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
सुबह 11:00 बजे जिला पंचायत अधिकारी, हमीरपुर के नेतृत्व में एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित होगा। इसमें लंबलू, चमनेड, गसोता और डबरेड़ा पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला मंडल, आशा वर्कर्स और अन्य विभागीय कर्मचारी भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें: ठंड में इन बीमारियों से हो रही पशुओं की मौत, ऐसे करें बचाव
साथ ही, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख संगठन:
- ग्राम पंचायत पदाधिकारी
- महिला मंडल और युवक मंडल
- आशा वर्कर्स और स्वयं सहायता समूह
- स्थानीय शिक्षण संस्थान
ग्राम पंचायत प्रधान ने सभी ग्रामवासियों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने और इसे सफल बनाने का आग्रह किया है। यह आयोजन समुदाय में स्वास्थ्य और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।