हमीरपुर : दो अलग-अलग मामलों में चरस बरामदगी और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हमीरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है और दहेज उत्पीड़न की शिकायत पर एक पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं, पहले मामले में पुलिस थाना भोरंज के तहत कृष्णा देवा, पुत्र त्रिलोक चंद, निवासी राह जोल, डाकखाना ताल, तहसील व जिला हमीरपुर को 96.04 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत अभियोग संख्या 140/24 बुधवार को मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और नशे के इस नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सरकाघाट : अंबेडकर भवन बतैल में मनाया विश्व दिव्यांग दिवस
दूसरे मामले में, महिला थाना हमीरपुर में रागिनी राणा पुत्री विपिन कुमार, निवासी बीपीओ बेला, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर ने अपने पति यूजुस वालिया पुत्र ओमप्रकाश, निवासी वार्ड नंबर 3, हाउस नंबर 23, प्रताप नगर, हमीरपुर के खिलाफ दहेज की मांग और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग संख्या 32/24 बुधवार को धारा 85 और 351(2)BNS में मामला पंजीकृत किया है।
पुलिस दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।