
बड़सर पुलिस ने युवक को हेरोइन और नकदी के साथ किया गिरफ्तार
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
जिला हमीरपुर के थाना बड़सर के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने राकेश कुमार उर्फ रॉकी, निवासी वार्ड नंबर 6, पैट्रोल पंप मैहरे, को हेरोइन और नकदी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के घर पर तलाशी के दौरान पुलिस ने 1.16 ग्राम वजनी हेरोइन और ₹5100 नकद बरामद किए।
ये भी पढ़ें :केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन
यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना बड़सर में मुकदमा संख्या 128/2024, ND&PS एक्ट की धारा 21-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी हेरोइन की सप्लाई कहां से प्राप्त कर रहा था और इसे कहां बेचने की योजना बना रहा था।
थाना बड़सर के प्रभारी ने स्थानीय जनता से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।