Himachal: डिपुओं में 50 रुपये किलो मिलेगा मक्की का ऑगेनिक आटा
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत किसानों से खरीदी प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा 50 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिकेगा। बताते चलें कि खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से पहले कृषि विभाग को आटे के दाम का प्रस्ताव भेजा था। इसमें आटे के दाम 80 रुपये प्रतिकिलो तय किए थे। दाम ज्यादा होने से सरकार ने इसे मंजूर नहीं किया था। अब दोबारा सरकार की ओर से इस आटे के दाम 50 रुपये प्रतिकिलो तय कर दिए गए हैं। ताकि आम लोग भी कम दामों पर ऑगेनिक मक्की के आटे की खरीद कर सके।
खाद्य आपूर्ति विभाग के डिपुओं में एक और पांच किलो की पैकिंग में हिमभोग ब्रांड के नाम से आटा बिकेगा। प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर 11 दिसंबर को बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रम में हिमभोग ब्रांड के नाम से तैयार आटे को लॉन्च किया जाएगा। अब तक प्रदेश भर में 1,508 किसानों से 398 मिट्रिक टन मक्की की खरीद की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें :टिप्पर और गाड़ी की जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
खरीदी मक्की की टेस्टिंग नौणी विश्वविद्यालय की क्रॉप लैब में की जा रही है। यहां पर मक्की की पूरी टेस्टिंग के बाद देखा जाएगा कि उसमें केमिकल न हों। पूरी तरह से ऑर्गेनिक मक्की ही किसानों से ली जाएगी। यदि इसमें थोड़ा सा भी केमिकल मिलता है, तो उसे किसानों को वापस कर दिया जाएगा।
वहीं प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के परियोजना निदेशक हेमिस नेगी ने बताया कि नौणी विश्वविद्यालय की क्रॉप लैब में मक्की की टेस्टिंग होगी। उसी मक्की की पिसाई होगी जो टेस्टिंग में पास होगी। इस बात का विशेष रूप ये ध्यान रखा जाएगा कि लोगों को शुद्ध मक्की का आटा ही उपलब्ध करवाया जाए।