डीएवी स्कूल दरकोटी का वार्षिक समारोह 24 को , दलजीत डोगरा होंगे मुख्य अतिथि
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरकोटी का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 24 दिसंबर को टौणी देवी स्थित स्कूल कॉम्प्लेक्स में मनाया जा रहा है। यह जानकारी स्कूल प्रिंसिपल मोहिंदर सिंह डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा, स्पोर्ट्स, कला संस्कृति एवं सोशल एक्टिविटी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:सफाई कर्मियों के नाम व पते नगर परिषद में करवाए दर्ज, बिना पंजीकरण नहीं कर पाएंगे काम
प्रिंसिपल डोगरा ने बताया कि कार्यक्रम मंगलवार सुबह दस बजे शुरू होगा जिसमें बैंकिंग क्षेत्र में प्रतिष्ठित मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर आसीन दलजीत डोगरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने सभी स्थानीय लोगों को कार्यक्रम में शामिल हो बच्चों का उत्साहवर्धन करने की बात कही है।