सुजानपुर मैदान में 27 दिसंबर को एथलेटिक मीट
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
ठाकुर जगदेव चंद मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सुजानपुर, टिहरा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 27 दिसंबर को ऐतिहासिक चौगान मैदान में होने जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टरअजायब सिंह वनियाल और शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता प्रोफेसर संदीप शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की 23वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित होने जा रही है।
ये भी पढ़ें:टौणी देवी में रोज़गार कार्यालय हमीरपुर द्वारा रोजगार जागरूकता सेमिनार
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरेश कुमार ठाकुर एसोसिएट प्रोफेसर पॉलिटिकल साइंस होंगे। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने बल्कि इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मी,800 मीटर,15 मी 4*100 मीटर, 4*400 मीटर रिले दौड़,लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, डिस्क थ्रो आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अबसर पर मुख्य अतिथि द्वारा खेल विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।