
सुजानपुर: युवा कांग्रेस में नए पदाधिकारियों का हुआ चयन
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
जिला हमीरपुर की युवा कांग्रेस में नेतृत्व के नए चेहरे चुने गए हैं। सुजानपुर के केशव ठाकुर को जिला युवा कांग्रेस महासचिव का पद सौंपा गया है। वहीं, सुजानपुर विधानसभा से सचिन ठाकुर अध्यक्ष और अभिषेक ठाकुर उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं। ब्लॉक कांग्रेस से सुजानपुर के अजय ठाकुर को उपाध्यक्ष और नगर परिषद से पवन कुमार को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है।
ये भी पढ़ें: सेना दिवस समारोह: सुजानपुर के चौगान में 15 जनवरी को होगा भव्य आयोजन: राजेंद्र राणा
युवा कांग्रेस जिला महासचिव केशव ठाकुर ने भारी संख्या में मतदान करने के लिए युवा मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। साथ ही, उन्होंने निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह चुनाव संगठन को और अधिक मजबूत बनाएगा।