आखिर बरस पड़े मेघ, लोगों ने ली राहत की सांस, आज भी बारिश-बर्फबारी के आसार
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
जिला भर में बारिश के लिए टकटकी लगाए लोगों को थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को हल्की बारिश ने दस्तक देते हुए लोगों को राहत दिलाई है। हल्की बारिश से किसान वर्ग को भी कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। सोमवार को प्रातः से ही मौसम खराब बना हुआ था। सूर्य देव के दर्शन न होने के चलते आसमान में बादल छाए हुए थे। वहीं, दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जिसने मौसम में और ठंडक भर दी।
बारिश लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई हालांकि जिस तरह की बारिश होने की उम्मीद लोगों ने लगा रखी थी। उस तरह की बारिश नहीं हुई। लोगों की माने तो बारिश होने से मौसम में जो बेरुखी है उस पर असर होगा। विशेष रूप से सूक्ष्क मौसम में जो बीमारियां आजकल लगातार बढ़ रही है उसमें भी यह बारिश राहत प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ें:अब एलोपैथी डॉक्टरों को स्टडी लीव पीरियड के दौरान पूरा वेतन देगी सुक्खू सरकार
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को भी हिमाचल में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। अगले 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 25 और 26 दिसंबर को धूप खिली रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 27 और 28 दिसंबर से फिर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी।