
ढाक से फिसलकर 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर थाना क्षेत्र की पंचायत पनोह के चमयोला गांव में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 62 वर्षीय देशराज की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देशराज अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में उनका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरी ढाक से नीचे गिर गए। गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ें : शहीदों को न मिला मान न मिला सम्मान, सुक्खू सरकार बनकर रह गई सिर्फ शादियों में मेहमान : विनोद ठाकुर
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है।