बाबा साहब पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. पुन्याल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी पर की गई अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी न केवल बाबा साहब का, बल्कि भारतीय संविधान और लोकतंत्र का भी अपमान है। आम आदमी पार्टी इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी और पूरे देश में इस बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।
डॉ. पुन्याल ने कहा, “बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा हमेशा से दलित विरोधी और संविधान विरोधी रही है। उनके बयान और नीतियां बार-बार यह साबित करती रहीं हैं।उनके योगदान को हमेशा जातिवादी मानसिकता के चलते नजरअंदाज किया गया। यह पहली बार नहीं है कि आरएसएस और भाजपा ने बाबा साहब का अपमान किया है, इतिहास गवाह है कि बाबा साहब के जीवित रहते ही आरएसएस ने उनकी शवयात्रा निकालने जैसे निंदनीय कार्य किए थे।
डॉ. अंबेडकर, जिनकी विद्वता और योग्यता को पूरी दुनिया ने सराहा, उन्हें भारत में हमेशा जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ा।जिन भी यूनिवर्सिटीज से बाबा साहब ने पढ़ाई की उन्होंने ने भी डॉ भीम राव अंबेडकर को अब तक का अपना शानदार स्टूडेंट बताया व नॉलेज ऑफ सिंबल की उपाधि दी। लेकिन भारत में बाबा साहब को सिर्फ दलित वर्ग तक सीमित रखा गया। उनके योगदानों को केवल दलित समाज तक सीमित कर देना, उनके कद को कम आंकने जैसा है।”
ये भी पढ़ें:समीरपुर में याद किए गए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, धूमल ने याद दिलाई अटल की कई अविस्मरणीय यादें
डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया। महिलाओं के अधिकारों, स्वास्थ्य, आर्थिक स्वतंत्रता, और परिवार नियोजन जैसे मुद्दों पर वह हमेशा मुखर रहे। बाल विवाह और महिलाओं के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के साथ-साथ उन्होंने श्रमिकों के हितों में भी अभूतपूर्व कार्य किए। श्रमिकों के लिए कार्यदिवस को 14 घंटे से घटाकर 8 घंटे करना, महंगाई भत्ता, अवकाश लाभ और ट्रेड यूनियनों की मान्यता जैसे बड़े सुधार डॉ. अंबेडकर की देन हैं।भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना का विचार भी उन्हीं की आर्थिकी सोच का परिणाम है। इसके बावजूद, उनके साथ जातिगत भेदभाव और तिरस्कार किया गया, जो कि देश के लिए शर्मनाक है।
डॉ. पुन्याल ने आगे कहा, “हम बीजेपी और आरएसएस की दलित विरोधी मानसिकता का कड़ा विरोध करते हैं। आम आदमी पार्टी डॉ. अंबेडकर के सम्मान और संविधान की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी। गृह मंत्री को अपने बयान के लिए तत्काल माफी मांगनी चाहिए।” आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर सभी संविधान और लोकतंत्र प्रेमियों से एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील करती है।