
शिमला में हादसे का शिकार हुई गाड़ी, एक युवक की मौत, दो घायल
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। ताजा मामला जिला शिमला के ढली थाने के तहत सामने आया है। ढली थाने के तहत आने वाले लोअर सांगटी लिंक रोड में एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गाड़ी सवार घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं, एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि गौरव शर्मा निवासी गवास, शिमला ने पुलिस में सड़क दुर्घटना को लेकर जानकारी दी है। उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने लोअर सांगटी लिंक रोड पर कुछ भारी गिरने की आवाज सुनी। जब वो अपने किराएदार कमलेश के साथ मौके पर गए तो उन्होंने देखा कि 2 लोग घायल अवस्था में नाले में पड़े हुए हैं। इसके बाद उन्होंने एक गाड़ी भी पलटी हुई देखी। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति गाड़ी के नीचे फंसा हुआ है। जब उन्होंने उस व्यक्ति को गाड़ी के नीचे से निकाला तो पाया कि वो अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी दो का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन में डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धा सुमन किए अर्पित
वहीं, मृतक की पहचान राजेश कुमार (26) निवासी बल्देयां, जिला शिमला के रूप में हुई है। वहीं, घायलों की पहचान कुलदीप (27) निवासी चमयाणा, जिला शिमला और विजय (32) निवासी घाटनी, जिला शिमला के तौर पर हुई है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, “लोअर सांगटी लिंक रोड पर एक कार खाई से गिर कर हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक गाड़ी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए, जिनका अस्पातल में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।”