
पूर्व सैनिकों ने युद्ध स्मारक बनाने के लिए उपमंडल अधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन
पोल खोल न्यूज़ | सरकाघाट
सरकाघाट के विभिन्न क्षेत्रों टीहरा, धर्मपुर, सरकाघाट, संधोल, बलद्वाड़ा इत्यादि इलाकों से आए हुए पूर्व सैनिकों ने सरकाघाट में एकत्रित हो कर कैप्टन जगदीश वर्मा, अध्यक्ष संयुक्त मोर्चा ऑफ एक्ससर्विसमैन, हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में उपमंडल अधिकारी, स्वाति डोगरा से मुलाकात उनके मध्यम से सरकार को ज्ञापन भेज कर अवगत करवाया कि इस इलाके में दूर दूर तक कोई भी युद्ध स्मारक नहीं है । उन्होंने सरकार से आग्रह किया, कि सरकाघाट में लघु सचिवालय के पीछे सेंट्रल पार्क में, देश के लिए शहीद हुए जवानों की यादगार में एक युद्ध स्मारक का निर्माण किया जाए, ताकि जितने भी सैंकिकों ने इस इलाके से देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, उनको हम श्रद्धांजलि दे सकें।
उन्होंने आगे बताया कि हम इस पार्क के एक कोने में एक सैनिक का स्टेचू, उसके साथ उल्टा राइफल और उसके ऊपर एक हेलमेट तथा एक ग्रेनाइट या मार्बल के स्लैब के ऊपर, जितने भी सैनिक शहीद हुए हैं और जिन्होंने ने युद्ध में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी, उनके नाम इस स्मारक पर अंकित करें। ताकि उन सबको हम समय-समय पर याद कर सके तथा हम लोग ही नहीं बल्कि आगे आने वाली पीढ़ी भी उनको याद करती रहे। इस बारे में एसडीएम महोदया ने इस मुहीम को पूरा करवाने के लिए, उन्हें आश्वासन दिया है। और आश्वाशन दिया, कि इस मांग की अच्छी तरह से जांच कर विचार करने के उपरांत ही इसके ऊपर उचित कार्रवाई की जायेगी तथा उनके द्वारा समय समय पर इसकी जानकारी पूर्व सैनिकों के अध्यक्षों को दे दी जाया करेगी।
कैप्टेन रमेश तपवाल ने बताया कि सरकार द्वारा इस तरह के कार्य करने से जहां युवाओं का मनोबल बढ़ाया जा सकता है वहीं इलाके से फौज में तैनात फौजियों का भी मनोबल बढ़ता है। इस मीटिंग एसडीएम की मीटिंग में लेफ्टिनेंट रमेश कुमार तपवाल, जनरल सेक्रेटरी, वेटरन अमृत लाल मीडिया प्रभारी, वेटरन राजूराम अध्यक्ष यूनाइटेड फ्रंट सरकाघाट ब्रांच, सुरेंद्र कुमार वर्मा सेक्रेटरी, वेटरन रमेश कुमार कैशियर, कैप्टन अशोक चंदेल, सूबेदार विद्यासागर डोगरा, मीडिया प्रभारी सरकाघाट, वेटरन चमन लाल पठानिया, जनरल सेक्रेटरी धर्मपुर वेटरन, के.डी. गुलरिया, ऑफिस सेक्रेटरी सरकाघाट, प्रेमपाल व सोशल एक्टिविस्ट रमेश चन्द भारद्वाज इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।