
जिसने 1965 में भारत के खिलाफ लड़ी जंग, अब बांग्लादेश ने बताया उसे अपनी आजादी का ‘हीरो’, कौन हैं जियाउर रहमान?
पोल खोल न्यूज डेस्क । हमीरपुर
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने नई बहस छेड़ दी है। अब देश के नए सिलेबस में पढ़ाया जाएगा कि बांग्लादेश को आजादी शेख मुजीबुर्रहमान ने नहीं बल्कि जियाउर रहमान ने दिलाई थी। बांग्लादेश में मुजीब को बंगबंधु के नाम से जाना जाता है।
वे पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता हैं। उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि भी मिली है। मगर मोहम्मद यूनुस की सरकार इस उपाधि को भी छीनने जा रही है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि जियाउर रहमान कौन थे? बांग्लादेश के निर्माण में उनकी क्या भूमिका रही…
ये भी पढ़ें: आज दिल्ली मे युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने उदय भानु चिब से की शिष्टाचार भेंट
बागबारी में हुआ जियाउर रहमान का जन्म
जियाउर रहमान का जन्म 19 जनवरी 1936 को बंगाल के बागबारी में हुआ था। जिया 1977 से 1981 तक बांग्लादेश के राष्ट्रपति भी रहे। जियाउर रहमान को प्यार से जिया कहा जाता था। उनके पिता मंसूर रहमान एक रसायनज्ञ थे। जिया का बचपन कोलकाता और बोगरा में बीता।