
बिलासपुर के चडाऊ गांव में सूखी कुहल में मिली नवजात बच्ची
पोल खोल न्यूज़ | बिलासपुर
हिमाचल के जिला बिलासपुर के मलोखर के चडाऊ गांव में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। वहीं, शनिवार सुबह गांव के पास पीपल के पेड़ के समीप पानी की सूखी कुहल में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है। बच्ची के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे।
ये भी पढ़ें :मार्च में एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 24 नई वोल्वो बसें, 36 करोड़ रुपये जारी
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है। ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज में बढ़ती संवेदनहीनता का घिनौना उदाहरण हैं, जिसपर लगाम लगाना बेहद जरूरी है।