
UNA : भीषण सर्दी के चलते प्रशासन ने लिया फैसला, सुबह 10 बजे खुलेंगे निजी और सरकारी स्कूल
पोल खोल न्यूज़ | ऊना
भीषण ठंड के कारण जिला ऊना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। उपायुक्त जतिन लाल की ओर से जारी आदेशों के अनुसार अब स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश चार से 31 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से यह निर्णय विद्यार्थियों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पढ़ाई के समय की भरपाई के लिए प्रार्थना सभा और अवकाश का समय कम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक को स्कूलों के समय के अनुसार बसों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ध्यान रहे कि इससे पहले स्कूल संचालन का समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक था। ऐसे में स्कूल संचालन का एक घंटा समय जो कम किया गया, उसकी भरपाई प्रार्थना सभा व रिसेस टाइम को कम करके किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:मिड-डे-मील की जांच में सामने आई कई खामियां, बायोटेक्नोलॉजी इनक्यूबेटर की जांच में खुलासा
ध्यान रहे कि सुबह से समय भीषण सर्दी के बीच विद्यार्थियों के स्कूल जाने का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया गया था। अभिभावकों ने सुबह के समय बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अपनी परेशानी और नौनिहालों के बीमार होने की बात कही। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
वहीं, बीते दिसंबर माह में जिला का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज हो चुका है। इतने कम तापमान की बीच कई इलाकों में स्कूली वाहन बच्चों को घर से लेकर जाने के लिए सुबह साढ़े छह बजे पहुंच रहे थे। बच्चे शीत लहर की चपेट में आकर बीमार हो रहे थे। हालांकि, 11 जनवरी से स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित की गई हैं, जो सात दिन की होंगी। इससे पहले स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे करना एक राहत भरा फैसला है।
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। आदेश 31 जनवरी तक लागू रहेंगे। कहा कि सभी सरकारी व निजी स्कूल जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करें। किसी प्रकार की परेशानी या दुविधा होने पर संबंधित अधिकारी के संपर्क करें।