युवा कांग्रेस द्वारा धूम धाम से मनाया गया सुजानपुर विधायक कै रणजीत राणा का जन्मदिवस
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
आज सुजानपुर विधानसभा में सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक कैप्टन रणजीत राणा का जन्मदिवस युवा कांग्रेस द्वारा धूम धाम से मनाया गया। इसमें युवा कांग्रेस ने रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया। रक्तदान शिविर में लगभग 50 यूनिट ब्लड इकत्रित हुआ, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर के युवाओं में इसमे बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक के जन्मदिवस पर यह रक्तदान शिविर का आयोगन किया गया है।
ये भी पढ़ें:अणु के मैदान में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
सुजानपुर के युवाओं की भगवान से यही प्रार्थना है कि भगवान कैप्टन साहब को लंबी उम्र के साथ साथ अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे और वो सुजानपुर की प्रबुध जानता की सेवा जिस तरीके से करते आ रहे है। उसे निरंतर जारी रखें, इससे पूर्व 11 किलो का केक काट कर और 21 किलो लड्डू बांट कर युवा कांग्रेस ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर साल कैप्टन साहब का जन्मदिन युवा कांग्रेस इसी तरीके से मनाएगी।